18 अप्रैल 2014 को रिलीज होगी फिल्म ‘टू स्टेट्स’

0

मशहूर उपान्यासकार चेतन भगत के चर्चित नॉवेल ‘टू स्टेट्स’ पर बेस्ड फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। नवोदित कलाकार आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘टू स्टेट्स’ अगले साल 18 अप्रैल को रिलीज होगी।नवोदित निर्देशक श्रीराग नाम्बियर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम भी चेतन भगत के नॉवेल टू स्टेट्स पर ही रखा गया है। चेतन ने यह बुक वर्ष 2009 में लिखी थी।इस फिल… 18 अप्रैल 2014 को रिलीज होगी फिल्म 'टू स्टेट्स'

मशहूर उपान्यासकार चेतन भगत के चर्चित नॉवेल ‘टू स्टेट्स’ पर बेस्ड फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। नवोदित कलाकार आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘टू स्टेट्स’ अगले साल 18 अप्रैल को रिलीज होगी।नवोदित निर्देशक श्रीराग नाम्बियर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम भी चेतन भगत के नॉवेल टू स्टेट्स पर ही रखा गया है। चेतन ने यह बुक वर्ष 2009 में लिखी थी।इस फिल्म की पटकथा लिखने वाले भगत ने ट्विटर पर लिखा कि टू स्टेट्स फिल्म 18 अप्रैल 2014 को रिलीज होगी। आलिया (20) और अर्जुन (27) फिलहाल अहमदाबाद में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।