30 अगस्‍त को ‘सत्‍याग्रह’ करते दिखाई देंगे अमिताभ और करीना

0

अमिताभ बच्‍चन, मनोज वाजपेयी, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर जैसे सितारों से सजी प्रकाश झा की फिल्‍म सत्‍याग्रह 30 अगस्‍त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म देश में बढ़ रहे भ्रष्‍टाचार को लेकर आंदोलन पर आधारित है।

हालांकि पहले खबरें थी कि यह फिल्‍म अन्‍ना हजारे के आंदोलन के ऊपर बनाई गए है लेकिन हाल ही में पत्रकारों से रूबरू होते हु…

30 अगस्‍त को 'सत्‍याग्रह' करते दिखाई देंगे अमिताभ और करीना

अमिताभ बच्‍चन, मनोज वाजपेयी, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर जैसे सितारों से सजी प्रकाश झा की फिल्‍म सत्‍याग्रह 30 अगस्‍त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म देश में बढ़ रहे भ्रष्‍टाचार को लेकर आंदोलन पर आधारित है।

हालांकि पहले खबरें थी कि यह फिल्‍म अन्‍ना हजारे के आंदोलन के ऊपर बनाई गए है लेकिन हाल ही में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रकाश झा ने कहा कि यह सही नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि आपकों फिल्‍म देखने के बाद ही पता चलेगा क‍ि इसमें क्‍या हैं। फिल्‍म में मनोज वाजपेयी ने जहां एक नेता का किरदार अदा किया है वहीं बॉलीवुड के महानायक एक ऐसे व्‍यक्ति के किरदार में हैं जो देश में फैले भ्रष्‍टाचार से परेशान आकर सत्ता के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

फिल्‍म में करीना कपूर ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है और वह अजय देवगन से प्‍यार करती है जो एक बिजनेसमैन हैं। यूटीवी मोशन पिक्चर्स और झा ने एक बयान में फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की। फिल्म के दूसरे मुख्य कलाकारों में अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेयी और अमृता राव शामिल हैं।

झा ने कहा, ‘अगस्त में तीन बड़ी फिल्में एक के बाद एक रिलीज होंगी। हमें सत्याग्रह के लिए दो हफ्ते खाली मिलेंगे और तीनों ही बहु प्रतीक्षित फिल्मों को दर्शकों को जुटाने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी।’ अगस्त में रिलीज होने वाली दो दूसरी बड़ी फिल्मों में शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण अभिनीत चेन्नई एक्सप्रेस (8 अगस्त) और मिलन लुथरिया की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (15 अगस्त) शामिल हैं।