देओल परिवार एक बार फिर कमाल करते दिखाई दिखेगा। सात जून को धर्मेंद्र, सनी देओल व बॉबी देओल की तिगड़ी पर्दे पर धमाल मचाने उतरेंगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म यमला पगला दीवाना-2 की। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी से फुल है। इस फिल्म के गाने अभी से लोगों को खूब भा रहे हैं।
यह फिल्म यमला पगला दीवाना फिल्म का सीक्वल है। यह तिगड़ी फिल्म अपने में भी…
देओल परिवार एक बार फिर कमाल करते दिखाई दिखेगा। सात जून को धर्मेंद्र, सनी देओल व बॉबी देओल की तिगड़ी पर्दे पर धमाल मचाने उतरेंगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म यमला पगला दीवाना-2 की। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी से फुल है। इस फिल्म के गाने अभी से लोगों को खूब भा रहे हैं।
यह फिल्म यमला पगला दीवाना फिल्म का सीक्वल है। यह तिगड़ी फिल्म अपने में भी दिखाई दी थी। अगर धर्मेंद की बात करें तो वह इस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं और यहां तक कहते नजर आए कि उनसे अच्छा डांसर कोई नहीं है।
खैर अब देखना यह है कि यह फिल्म पर्दे पर कितना धमाल दिखा पाएगी या हो जाएगी टाए-टाए फिश…