BOX OFFICE: 1st वीकेंड में चढ़ा रंग ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने कमाए..

0

फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रिलीज के बाद पहले ही वीकेंड में हाफसेंचुरी के करीब पहुंच गई है। होली के पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर भारत में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि विदेशों में इस फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए फिल्म की कमाई की जानकारी दी। शुक्रवार को फिल्म ने 12.25, शनिवार को 14.75 और रविवार को 16.05 करोड़ रुपये की कमाई की। ओवरऑल फिल्म ने पहले वीकेंड में 43.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म अगर इसी रफ्तार से कमाई करती है तो 100 करोड़ क्लब में दूसरे वीकेंड से पहले ही शामिल हो सकती है। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में एक बार फिर आलिया और वरुण की जोड़ी ने धमाल मचाया है। ये दोनों इससे पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में साथ नजर आ चुके हैं।

फिल्म ने ओवरसीज भी शानदार बिजनेस किया है। इतना ही नहीं 2017 में पहले वीकेंड के हिसाब से ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म ने ओवरसीज 2.82 मिलियन डॉलर (18.71 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है। वरुण-आलिया ने फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी। इसके अलावा फिल्म में होली का एक गाना भी था। फिल्म में रंगों के इस खास त्योहार का खास ख्याल रखा गया है।