ED ने की प्रीति जिंटा से 11 घंटे तक पूछताछ

0

बॉलीवुड की प्रिटी गर्ल प्रीति जिंटा एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। IPL में इनवेस्टमेंट को लेकर मुंबई में ईडी ने प्रीति जिंटा से लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की।अपने एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की अदकारा प्रीति जिंटा इन दिनों अपने ऊपर लगे रहे आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। यूं तो प्रीति जिंटा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी क… ED ने की प्रीति जिंटा से 11 घंटे तक पूछताछ

बॉलीवुड की प्रिटी गर्ल प्रीति जिंटा एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। IPL में इनवेस्टमेंट को लेकर मुंबई में ईडी ने प्रीति जिंटा से लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की।अपने एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की अदकारा प्रीति जिंटा इन दिनों अपने ऊपर लगे रहे आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। यूं तो प्रीति जिंटा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार मीडिया की हेडलाइन बन चुकी हैं लेकिन इस बार प्रीति की परेशानी थोड़ी बड़ी है। दरअसल मुंबई में ईडी ने आईपीएल में पैसे लगाने को लेकर करीब 11 घंटे तक पूछताछ की है।सवाल उठ रहा है कि फ्रेंचाइजी में निवेश करने के लिए रकम कहां से जुटाई गई। ईडी का सवाल है कि 2009 में आईपीएल-2 के लिए जब भारत से स्थान बदलकर दक्षिण अफ्रीका किया गया तो क्या इस दौरान किसी फ्रेंचाइजी में धन मनी लॉड्रिंग के जरिए जुटाया गया। आईपील में कथित अनियमितताओं के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा से पूछताछ की और इस दौरान उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया।प्रीति आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स-11 पंजाब की को पार्टनर हैं। सूत्रों की मानें तो ईडी ने प्रीति को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इससे पहले भी IPL को लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां सवालों के घेरे में रही हैं।उधर प्रीति जिंटा ने ईडी से पूछताछ की बात कबूल कर ली है और मजाकिया ढंग से इस पूरे मामले को ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, कोर्ट केस स्थगित हो गया और अब एक मस्ती भरा ट्विट, ईडी के साथ मीटिंग के बाद मैंने जिम में पसीना बहाना और आखिर में डिनर किया। मैं सुपर गर्ल की तरह महसूस कर रही हूं।