एक बार फिर देश में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसरा लिए हैं। हर दिन हर दिन हजारों केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है। ऐसे में एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एक-एक कर स्टार्स कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है।
अक्षय कुमार, गोविंदा,आमिर खान, आलिया भट्ट के बाद अब फेमस सिंगर और इंडियन आइडल सीजन 1 के विनर अभिजीत सावंत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरा टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और सभी सावधानियां बरतें। मास्क पहनना ना भूलें।’
बता दें कि अक्षय पहले घर पर ही सेल्फ-क्वारंटीन थे लेकिन तबीयत बिगड़ती देख उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, बप्पी लहरी भी कोविड पाॅजिटिव हैं। वहीं टीवी इंडस्ट्री के कई भी सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।