IPL में अफ़गानिस्तानी खेल सकते हैं तो पाकिस्तानी क्यों नहीं: ऋषि कपूर

0

मुंबईः बालीवुड अभिनेता ऋषि कपूर चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी शामिल किया जाना चाहिए। ऋषि कपूर ने अपनी यह इच्‍छा ट्विटर पर जाहिर की है।

ऋषि कपूर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शामिल करने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि इस टी20 लीग में दुनिया भर के क्रिकेटरों को अपना कौशल दिखाने का मौका दिया जाता है। इस 64 वर्षीय अभिनेता ने दसवें आईपीएल से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इस लीग में शामिल करने की सिफारिश की। रिषि ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल। आपको दुनिया भर के खिलाड़ी मिले।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी पदार्पण कर रहे हैं। मेरा आग्रह कि कृपया पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार करेंं। ’ आईपीएल 2017 के लिये अफगानिस्तान के दो क्रिकेटरों मोहम्मद नबी और राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

ऋषि ने कहा कि मतभेदों को एक तरफ रखकर भारतीयों को दयालु देश का रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘‘फिर मैच होगा। हम बड़े लोग हैं। प्लीज। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं जिसके बाद इस अभिनेता ने यह आग्रह किया है। पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी 2008 के बाद आईपीएल में नहीं खेला है।