कई लोग अपने घर या दुकान के बाहर नींबू-मिर्च लटका कर रखते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इससे बुरी शक्तियां घर से दूर रहती हैं और सदस्यों को कोई परेशानी नहीं होती लेकिन यह सब सिर्फ बातें है। असल में नींबू-मिर्ची लटकाने से हवा शुद्ध होती है जिससे बीमारियां दूर रहती हैं। इसके अलावा और भी कई फायदे होते हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है।
शुद्ध वातावरण
नींबू के पेड़ से आसपास का वातावरण साफ रहता है लेकिन शहरों के हर घर में पेड़ होना मुमकिन नहीं होता तो ऐसे में लोग नींबू-मिर्ची लटका लेते हैं। जिससे घर में आने वाली हवा शुद्ध हो जाए और सदस्यों पर साकारात्मक ऊर्जा पड़े।
बीमारियां दूर
घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने के लिए नींबू में सूई से छेद करना पड़ता है जिससे इसकी भीनी सुगंध हवा में फैल जाती है। इस खुशबू से कीड़े-मकौड़े भी दूर रहते हैं और ताजी हवा मिलने से कोई बीमारी भी नहीं लगती लेकिन इसे हर हफ्ते बदल देना चाहिए क्योंकि बासी होने पर नींबू में से दुर्गंध आने लगती है।