पैरों के दर्द से मिलते हैं इन बीमारियों के संकेत

0

यदि शरीर का कोई अंग किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है तो, इसका असर पूरे शरीर को प्रभावित करने लगता है। आज हम आपको पैरों के दर्द से मिलने वाली बीमारियों के संकेतों के बारें मे बता रहें हैं। यदि आपके पैरों में किसी भी प्रकार का दर्द हो रहा है, तो वह आपको आने वाली बीमारीयों का संकेत दे रहा है, आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में…

पैरों का सुन्न होना-
कभी-कभी अचानक हमारा पैर सुन्न हो जाता है। जिसे हम अनदेखा कर जाते है, पर ऐसा बार-बार होना शरीर के नर्वस सिस्टम की खराबी के होने का सूचक है।
पैरों के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना-
जब पैर के कई हिस्सों में दर्द होने लगता है, तो यह हार्ट की समस्यां होने के संकेत होते हैं। इसके साथ ही रियूमैटिक आर्थराइटिस होने की ओर भी संकेत होते हैं।
अंगूठे में सूजन का आना-
पैर के अंगूठे में सूजन का आना संक्रमण ,आर्थराइटिस या गाउट जैसी खतरनाक बीमारी का सूचक है।
पैरों में सूजन-
पैरों में सूजन वैसे तो और भी कई कारणों से हो सकती है, पर लगातार आने वाली सूजन किडनी के खराब होने का संकेत भी देती है। जिसके प्रति समय से पहले सतर्क हो जाना चाहिए।
एड़ी में दर्द-
यदि आपके पैरों की एड़ी का दर्द लगातार बढ़ते जा रहा है, तो यह कैलकेनियम या डायबिटिज जैसी बीमारियों के होने का संकेत है