बच्चों के ल‌िए स्मार्टफोन का बड़ा है यह नुकसान

0

स्मार्टफोन और टचस्क्रीन गैजेट्स के इस दौर में अगर आप अपने बच्चे को कम उम्र में ही फोन या टैबलेट पकड़ाकर ‘सुपर स्मार्ट’ बनाना चाहते हैं तो यह उसके विकास के लिए गंभीर खतरे की वजह हो सकता है।

हाल में हुए एक शोध में माना गया है कि टचस्क्रीन फोन के बहुत अधिक इस्तेमाल बच्चों के हाथ और उंगलियों के विकास के लिए नुकसानदायक हो सकता है। मैरीलैंड के लर्निंग एंड थेरेपी कॉर्नर के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में यह माना है।

शोधकर्ता लिंडसे मरज़ोली के अनुसार, ”टचस्क्रीन के बहुत अधिक इस्तेमाल से बच्चों के हाथों की मांसपेशियों पर गलत प्रभाव पड़ता है, खासतौर पर दो साल से कम उम्र के बच्चों की सेहत के लिए यह बेहद नुकसानदायक है।”

उनका मानना है कि लंबे समय से बच्चों को हम कलम या खिलौनों का अभ्यास कराते आ रहे हैं जिसके उनके हाथ और उंगलियां अभ्यस्त हैं। साथ ही, इनसे मांसपेशियों की कसरत होती है जबकि टचस्क्रीन गैजेट्स का इस्तेमाल इस मामले में घाटे का सौदा है।

हालांकि इसके अधिक इस्तेमाल से बच्चों को ‌आगे चलकर किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इस बारे में वे अभी और अध्ययन करके ही कुछ कह सकते हैं।