आज के समय में कौन अधिक खूबसूरत नहीं बनना चाहता है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और स्किन पर इस्तेमाल करते हैं। कई बार इतने महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने और इस्तेमाल करने के बाद भी लोगों का चेहरा खूबसूरत नहीं बन पाता है।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा घर पर भी ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जिससे चेहरे और स्किन को और खूबसूरत बनाया जा सकता है। इनमें से ही एक बेसन है। बेसन का इस्तेमाल लगभग हर घर में खाने में किया जाता है। लेकिन यदि इसका फेस पैक बनाकर चेहरे और स्किन पर लगाया जाए, तो आपका चेहरा दमक उठेगा। यहां हम आपको बेसन के इस्तेमाल के तरीके बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
बेसन, शहद और हल्दी का करें इस्तेमाल
दो चम्मच बेसन के साथ एक चुटकी हल्दी मिला लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा शहद मिलाने के बाद अच्छी तरह आपस में सभी को फेंट लें। जब यह आपस में अच्छी तरह से घुल जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें। इस फेस पैक को कम से कम 15 मिनट के लिए लगाना होगा। जब आप चेहरे को धुलेंगे तो पाएंगे कि आपके चेहरे में पहले से ज्यादा ग्लो आ गया है। इससे चेहरा आपका मुलायम भी रहता है।
बेसन, हल्दी, नींबू और मलाई का करें एक साथ प्रयोग
बेसन से घर बैठे एक और फेस पैक बनाया जा सकता है। पहले बेसन में हल्दी, नींबू, मलाई मिला लें। अच्छी तरह से घोल को फेंटने के बाद चेहरे पर दो से पांच मिनट के लिए लगाएं। मलाई और बेसन आपके चेहरे में और अधिक निखार लाता है।