आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग: विंदू और मयप्‍पन को मिली जमानत

0

आईपीएल-6 में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए विंदू दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्‍पन को जमानत मिल गई है। मुंबई की किला कोर्ट ने उन्‍हें 25 हजार के बॉन्‍ड पर रिहा किया है। विंदू और मयप्‍पन के अलावा स्‍पॉट फिक्सिंग से जुड़े छह अन्‍य आरोपियों को भी जमानत मिल गई है।

हालांकि पुलिस चाहती थी कि उसे विंदू और मयप्‍पन की कस्‍टडी कुछ दिनों के लिए दी जाए, ताक…

आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग: विंदू और मयप्‍पन को मिली जमानत

आईपीएल-6 में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए विंदू दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्‍पन को जमानत मिल गई है। मुंबई की किला कोर्ट ने उन्‍हें 25 हजार के बॉन्‍ड पर रिहा किया है। विंदू और मयप्‍पन के अलावा स्‍पॉट फिक्सिंग से जुड़े छह अन्‍य आरोपियों को भी जमानत मिल गई है।

हालांकि पुलिस चाहती थी कि उसे विंदू और मयप्‍पन की कस्‍टडी कुछ दिनों के लिए दी जाए, ताकि वह अपनी जांच को आगे ले जा सके। पुलिस का कहना था कि अगर विंदू और मयप्‍पन बाहर आ जाते हैं, तो जांच प्रभावित होगी। ये दोनों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर बुकीज और अन्‍य लोगों को सचेत कर देंगे। लेकिन किला कोर्ट ने पुलिस की यह दलील खारिज करते हुए विंदू और मयप्‍पन को जमानत दे दी।

फिर विंदू और मयप्‍पन पर पुलिस ने आईपीसी की जो धाराएं लगाई थीं, वो भी जमानती धाराएं थी। इसके अलावा कोर्ट का मानना है कि जो गैरजमानती धाराएं विंदू और मयप्‍पन पर लगाई गई हैं, उनके लिए भी अब इन दोनों को हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। इसलिए मुंबई की किला कोर्ट ने विंदू और मयप्‍पन को 25 हजार रुपए के बॉन्‍ड पर जमानत दे दी है।

हालांकि विंदू और मयप्‍पन को जमानत जरूर मिल गई है, लेकिन ये दोनों देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे। इनका पासपोर्ट और दूसरे दस्‍तावेज पुलिस के पास रहेंगे। इसके अलावा इन्‍हीं हफ्ते में 2 बार थाने में पेश होगा पड़ेगा।

विंदू और मयप्‍पन के अलावा आज कोर्ट से छह अन्‍य लोगों को भी जमानत मिल गई है, ये लोग भी आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग में आरोपी थे। इनमें कुछ बुकीज भी शामिल हैं।