रायपुर; बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. राजनाथ के साथ छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी महासचिव जे पी नड्डा भी राज्य के दौरे पर जाएंगे.अपने इस दौरे पर राजनाथ नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा और अन्य लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा बीजेपी नेता जगदलपुर और रायपुर में घायलों से भी मुलाकात करेंगे.
राजनाथ से पहले गृह सचिव आर पी सिंह, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ गए थे, जहां पर इन लोगों ने मृतकों की परिवारवालों और घायलों से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि शनिवार को नक्सलियों ने सुकमा में परिवर्तन रैली से लौट रहे कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा की मौत हो गई थी. नक्सलियों ने इस हमले में प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद इन दोनों नेताओं को मार कर इनके शव नक्सलियों ने दरभा जंगल से छोड़ दिए थे. वहीं, इस हमले में घायल हुए कांग्रेस के नेता वीसी शुक्ल का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. इस हमले में 19 नेताओं सहित 10 पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.