राज्यसभा में बहुमत से काफी दूर खड़े राजग को कई अन्य दलों से समर्थन की आस दिखने लगी है। ओडिशा के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने आए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जहां सकारात्मक रुख का संकेत देकर अपनी मंशा जता दी है। वहीं मंगलवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत की अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। औपचारिक रूप से उनकी मुलाकात राज्य की मांगों के लेकर है, लेकिन माना जा रहा है कि वह राज्यसभा में सरकार को समर्थन देने का भरोसा देंगी। जयललिता संभवत: वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मिलेंगी। इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने प्रधानमंत्री के अलावा पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात की है।
लोकसभा में ऐतिहासिक बहुमत के साथ आए राजग के लिए विपक्षी दलों के समर्थन के बिना राज्यसभा में कोई भी काम कराना मुश्किल है। यूं तो मोदी ने पहले ही राज्यों को साथ कर टीम इंडिया बनाने का नारा दिया था। अब जब वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं तो मुख्यमंत्रियों को साधने की कोशिश भी शुरू हो गई है। बताते हैं कि सोमवार को जब पटनायक मोदी से मिले तो उन्होंने उनकी अधिकतर मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया। असर तत्काल दिखा। बाहर पत्रकारों के सवालों के जवाब में पटनायक ने कहा,’हम केंद्र के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं।’ गौरतलब है कि राज्यसभा में बीजद के चार सांसद हैं।
जयललिता पहले से ही मोदी के समर्थकों में शुमार रही हैं। मंगलवार को उनकी मुलाकात मोदी से होगी तो माना जा रहा है कि समर्थन के मुद्दे पर भी बात होगी। उनके पास राज्यसभा में 10 सांसद हैं। बताते हैं कि मोदी और जेटली से जहां जयललिता जाकर मुलाकात करेंगी वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और निर्मला सीतारमण भी उनसे मिल सकती हैं।