नई दिल्ली। महंगाई की मारी जनता फिर से बोझ बढ सकता है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि मंदी की मार झेल रही तेल कंपनियां आज पेट्रोल, डीजल महंगा होने का ऎलान कर सकती है। अगर ऎसा होता है तो वाहनधारियों पर फिर बोझ बढ सकता है। ऑयल कंपनियां पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज होने वाली बैठक में बढोतरी का निर्णय ले सकती है।
ज्ञात रहे,1 मई को पेट्रोल 3 रूपये सस्ता हुआ था। कहा जा रहा है कि बाजार में कमजोर रूपये का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पड रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अब कमजोर रूपये का दबाव महसूस कर रही हैं। यही वजह है कि आज पेट्रोल 1 रूपये प्रति लीटर महंगा हो सकता है। अगर ऎसा होता है तो नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।
अगर कंपनियां पेट्रोल का दाम बढाने का फैसला लेती हैं तो ये बढोतरी 3 महीने बाद होगी यानी पिछले 3 महीने से पेट्रोल की कीमतें घट ही रही थी। माना जा रहा है कि पेट्रोल के साथ डीजल के दाम में भी 45 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हो सकती है।