मोदी के लिए आज सुपर-संडे साबित हो सकता है। गोवा में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन उन्हें प्रचार की कमान मिल सकती है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं। आडवाणी आज भी बैठक में नहीं आएंगे। वहीं नरेंद्र मोदी करीब 4 बजे बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों की मानें तो संसदीय बोर्ड के 3 सदस्य मोदी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाए…
मोदी के लिए आज सुपर-संडे साबित हो सकता है। गोवा में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन उन्हें प्रचार की कमान मिल सकती है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं। आडवाणी आज भी बैठक में नहीं आएंगे। वहीं नरेंद्र मोदी करीब 4 बजे बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों की मानें तो संसदीय बोर्ड के 3 सदस्य मोदी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ़ हैं। वो आडवाणी की गैर-मौजूदगी में ऐसा कोई फैसला लेने के खिलाफ़ हैं। हालांकि बगावती खेमे में मानी जा रहीं उमा भारती ने राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर सफाई दी है कि उन्हें पार्टी का हर फैसला कबूल होगा।
अरब सागर के तट पर गोवा में भारी जद्दोजहद के बीच भारतीय जनता पार्टी ने लगभग तय कर लिया है कि आज नरेंद्र मोदी को 2014 के आम चुनाव अभियान समिति की कमान पूरी तरह से सौंप दी जायेगी। पार्टी के पितामह कहलाने वाले लालकृष्ण आडवाणी सेहत खराब होने की वजह से गोवा में मौजूद नहीं हैं, लेकिन इस मुद्दे पर उनकी नाराजगी के बावजूद उनसे कई बार फोन पर बात करने के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में साफ कहा कि रविवार को खुशखबरी मिल जायेगी।
गौरतलब है कि पार्टी आलाकमान पर कई जनमत सर्वे में अव्वल रहे मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का जबरदस्त दबाव बना हुआ है जिसे दरकिनार करना राजनाथ सिंह और आरएसएस के लिए काफी मुश्किल हो रहा था और चुनाव अभियान की कमान मोदी को मिलना उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की दिशा में ही अहम कदम माना जा रहा है। आज दोपहर बाद चार बजे गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोदी का भाषण होगा।