गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की फरियाद लेकर कुछ प्रदर्शनकारी आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचे और मोदी को प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा नहीं अटकाने की गुजारिश की है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मांग करते हुए एक नारा भी उछाल…
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की फरियाद लेकर कुछ प्रदर्शनकारी आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पहुंचे और मोदी को प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा नहीं अटकाने की गुजारिश की है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मांग करते हुए एक नारा भी उछाला, नरेन्द्र मोदी कमान, आडवाणी को सम्मान दो।
गौरतलब है गोवा में हो रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के निवास के सामने नरेन्द्र मोदी के समर्थकों के एक समूह प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी नरेन्द्र मोदी आर्मी का बैनर लेकर दोपहर 30, पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के निवास पर पंहुचे, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह मोदी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा की प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किए जा सकने का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए।
आडवाणी के निवास के सामने जमा ये प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे जिनपर नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ आदि नारे लिखे थे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि आडवाणी मोदी को बड़ी भूमिका दिए जाने का विरोध छोड़ें।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम यहां इसलिए आए हैं कि आडवाणी रास्ते से हटें और मोदी को आगे बढ़ने दें। आडवाणी को स्वयं गोवा जाकर मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
हमारी मुख्य मांग यह है कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने यह बात कही।
आडवाणी संभवत: पहली बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से अनुपस्थित रहे हैं। कहा जा रहा है कि मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की संभावनाओं के विरोध में उन्होंने ऐसा किया है। वैसे औपचारिक रूप से यह कहा गया है कि आडवाणी अस्वस्था के कारण गोवा नहीं गए हैं।