आसाराम की जिरह दोबारा शुरू करने की अनुमति

0

जोधपुर। जोधपुर सेशन कोर्ट में आसाराम की जिरह खोलने की बाबत दाखिल अर्जी पर शाहजहांपुर की पीड़िता के वकील द्वारा जवाब दाखिल करने के बाद कोर्ट ने आज बहस शुरू करने की अनुमति दे दी।

गौरतलब है कि मंगलवार को जोधपुर सेशन कोर्ट में पीड़िता के क्रॉस बयान दर्ज हुए थे। छिंदवाड़ा गुरुकुल के डायरेक्टर शरद चंद्र की ओर से वकील सुदीप पासबोले ने शाहजहांपुर की पीड़िता से करीब दो घंटे तक जिरह की। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने बताया कि सेशन कोर्ट में पीड़िता से सह अभियुक्त शरद चंद्र के वकील सुदीप पासबोले ने दो घंटे तक जिरह की थी। आसाराम की दोबारा से जिरह शुरू करने के लिए कोर्ट ने आज बहस का समय दिया है। इसके लिए उनकी ओर से जवाब कल ही दाखिल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अभी आसाराम ने हर्जाना अदा नहीं किया है।