इशरत जहां एनकाउंटर मामले पर सियासी घमासान के बीच शनिवार को उनके परिजन दिल्ली पहुंचे। हालांकि यहां भी परेशानियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। कांस्टीट्यूशन क्लब में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया।
इशरत जहां पर शुरू हुआ सियासत का दौर थमता नजर नहीं आ रहा। पहले कांग्रेस औऱ बीजेपी मामले पर सियासी माइलेज लेने में जुटे नजर आए तो अब हिंदू स…
इशरत जहां एनकाउंटर मामले पर सियासी घमासान के बीच शनिवार को उनके परिजन दिल्ली पहुंचे। हालांकि यहां भी परेशानियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। कांस्टीट्यूशन क्लब में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया।
इशरत जहां पर शुरू हुआ सियासत का दौर थमता नजर नहीं आ रहा। पहले कांग्रेस औऱ बीजेपी मामले पर सियासी माइलेज लेने में जुटे नजर आए तो अब हिंदू सभा ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में इशरत के परिजनों की पीसी के दौरान जमकर हंगामा किया। इसके बावजूद इशऱत के परिजन बेफिक्र नजर आए और उन्होंने दोहराया कि बेकसूर इशरत की हत्या की गई थी।
इंसाफ की इस जंग में भारी तादाद में लोगों ने आज कैंडल मार्च भी निकाला और तब तक जंग जारी रखने का ऐलान किया जब तक कि दोषियों को उनके किए की मुकम्मल सजा ना मिल जाए। मुमकिन भी है कि आरोपियों को सजा मिल जाए और सच्चाई जांच में सामने आ जाए लेकिन इशरत पर जो सियासी घमासान इस वक्त चल रहा है वह कम से कम चुनाव तक खत्म होता नहीं दिख रहा।