उत्तराखंड में कुदरत के कहर का दिखा LIVE नजारा

0

उत्तराखंड में कुदरत के कोप को एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन जख्म अब भी हरे हैं। एक स्थानीय निवासी ने तबाही का जो वीडियो अपने कैमरे में कैद किया है वह दिल दहला देने वाला है। बद्रीनाथ इलाके के कंचनगंगा इलाके के इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर पहाड़ पर तबाही की मार इतनी जानलेवा क्यों थी…।

16 जून की रात उत्तरकाशी और केदारनाथ समेत पूरे…

उत्तराखंड में कुदरत के कहर का दिखा LIVE नजारा

उत्तराखंड में कुदरत के कोप को एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन जख्म अब भी हरे हैं। एक स्थानीय निवासी ने तबाही का जो वीडियो अपने कैमरे में कैद किया है वह दिल दहला देने वाला है। बद्रीनाथ इलाके के कंचनगंगा इलाके के इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर पहाड़ पर तबाही की मार इतनी जानलेवा क्यों थी…।

16 जून की रात उत्तरकाशी और केदारनाथ समेत पूरे उत्तराखंड में पहले तेज बारिश और फिर उससे आए सैलाब में सब कुछ बर्बाद होते आपने देखा। बारिश के बाद पहाड़ पर हुए भूस्खलन ने महाविनाश की शक्ल ले ली। इसके आगे जो कुछ भी आया वही तबाह हो गया।

तबाही का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां पानी के साथ ही पत्थर का सैलाब आया। कुदरत के इस कोप को आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा।

बद्रीनाथ से कुछ उपर कंचनगंगा इलाके में भी काफी तबाही हुई। हालांकि बद्रीनाथ से कहीं ज्यादा तबाही केदारनाथ इलाके में हुई है। केदारनाथ में मुख्य मंदिर के अलावा कुछ भी नहीं बचा। पूरा मंदिर परिसर बड़े-बड़े पत्थरों से अटा पडा है।

वहीं दूसरी तरफ 17 जून को ही हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। किन्नौर में हुई तबाही की तस्वीर बहुत ही खौफनाक है। पहाड़ टूट-टूट कर पानी में गिरता जा रहा है। पहाड़ से टूट कर गिरते चट्टान, मिट्टी और पानी प्रलय मचा रहे हैं।

हम चाहे इसे जो भी नाम दें लेकिन इतना तय है कि कुदरत की ताकत के आगे हम सब बौने हैं।