उत्तराखंड में फिर आ सकता है सैलाब!

0

उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी बाकी है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे एक बार फिर मुसीबत साबित हो सकते हैं। सबसे ज़्यादा बारिश की आशंका कुमाऊं में जताई जा रही है।

केदारघाटी में बारिश पहले से जारी है। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी इलाकों में भी भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमं…

उत्तराखंड में फिर आ सकता है सैलाब!

उत्तराखंड में आफत की बारिश अभी बाकी है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे एक बार फिर मुसीबत साबित हो सकते हैं। सबसे ज़्यादा बारिश की आशंका कुमाऊं में जताई जा रही है।

केदारघाटी में बारिश पहले से जारी है। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी इलाकों में भी भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री बहुगुणा ने भी कहा है कि प्रशासन को अगले 50 घंटों के लिए चौकस रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में इन इलाकों में एनडीएमए के 250 कर्मियों को तैनात किया गया है।

वहीं कुदरत के कहर ने देवभूमि को तबाह करके रख दिया है। त्रासदी ने लोगों में खौफ भर दिया है। हालात यह हैं कि लोग हरिद्वार जाने से भी कतरा रहे हैं जिसकी वजह से हर की पौड़ी में मंदिर और दुकानें सूनी पड़ी हैं। यात्रा के सीजन में लोगों का धंधा चौपट हो गया है।