इमालवा – लेह/नई दिल्ली। चीन सेना द्वारा दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में की गई घुसपैठ को विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद भले ही मुंहासा कहे,लेकिन यही मुंहासा भारत के चेहरे पर दाग बन सकता है क्योंकि चीने ने पीछे हटने के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिए हैं,साथ ही सीमा के अंदर अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है। अगर भारत ने सख्त कदम नहीं उठाए तो उत्तरी लद्दाख में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 750 किलोमीटर लंबे क्षेत्र से हम हाथ धो बैठेंगे।
चीन ने मंगलवार को भारत के उसकी जमीन से पीछे हटने के अनुरोध को भले ही मानने से मना कर दिया हो,लेकिन भारतीय ड्रोन विमानों से मिली ताजा गुप्तचर तस्वीरों से पता चला है कि चीन दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में मौजूद अपने 40 सैनिकों के लिए ट्रकों से नियमित सप्लाई कर रहा है। गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले चीनी सैनिक भारतीय सीमा में 19 किलोमीटर अंदर घुस आए थे,तब से वे भारतीय जमीन पर कब्जा किए हुए है।
तस्वीरों से पता चला है कि चीन वहां पक्की सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है। 19 किलोमीटर के क्षेत्र में अभी चीन ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है,लेकिन चीनी सैनिकों को वापस नहीं भेजा गया तो भारत का उत्तरी लद्दाख के 750 किलोमीटर क्षेत्र से संपर्क टूट जाएगा,जो लगभग आधी दिल्ली के क्षेत्र के बराबर है।