फिक्सिंग मामले में धोनी की पत्नी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। ट्विटर पर उन्होंने विंदू दारा सिंह के साथ उनके कनेक्शन को लेकर आरोपों का जवाब दिया है। साक्षी का कहना था कुछ तो लोग कहेंगे..लोगों का काम है कहना..।
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी सवालों के घेरे में हैं। एक तस्वीर ने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। हालांकि अभी कुछ भी पक्का नही…
फिक्सिंग मामले में धोनी की पत्नी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। ट्विटर पर उन्होंने विंदू दारा सिंह के साथ उनके कनेक्शन को लेकर आरोपों का जवाब दिया है। साक्षी का कहना था कुछ तो लोग कहेंगे..लोगों का काम है कहना..।
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी सवालों के घेरे में हैं। एक तस्वीर ने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। हालांकि अभी कुछ भी पक्का नहीं है कि साक्षी से पूछताछ होगी या नहीं लेकिन इस बारे में कयास जरूर लग रहे हैं।
इस तस्वीर को देश ने तो काफी पहले देख लिया था। लेकिन इस पर कभी इतना बवेला होगा ये किसी ने शायद ही कभी सोचा होगा। इस तस्वीर का पहला किरदार सलाखों के पीछे है तो दूसरा गंभीर सवालों के बीच। साक्षी पर सवाल उठ रहे हैं तो यूं ही नहीं।
सबसे पहली बड़ी बात तो यही है कि ये तस्वीर जाहिर कर रही है विंदू के साथ साक्षी के रिश्तों को। अब इस रिश्ते के पीछे की वजह क्या है एजेंसियों को इसी सवाल के जवाब की तलाश है।
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी पर सवाल साक्षी झाला को लेकर भी हैं। छानबीन इसकी भी हो सकती है कि इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती का कनेक्शन फिक्सिंग मामले तक तो नहीं पहुंच रहा?
आईपीएल मैचों के दौरान साक्षी उन शिल्पा शेट्टी के साथ भी दिखीं हैं जिनकी टीम फिक्सिंग के खेल में बुरी तरह से उलझ चुकी है और सवाल जिनपर खुद भी उठ रहे हैं।
विंदू के साथ नजर आने पर साक्षी पर सवाल शायद इतने गहरे नहीं होते अगर विंदू का रिश्ता श्रीनिवासन के दामाद से नहीं निकल आता। लेकिन जब ये रिश्ता उजागर हो ही गया है तो ये सवाल लाजिमी है कि विंदू और मयप्पन के बीच साक्षी का क्या काम?
साक्षी भले ही कह रही हों कि लोगों का काम तो बस कहना है लेकिन जो कुछ खुलासे हो रहे हैं उसमें शक की सुई बार बार घूम रही है। सूत्रों के हवाले से नई खबर ये सामने आ रही है कि गिरफ्तार बुकी जीजू पर्सनल पार्टियों में साक्षी के लिए नॉनवेज बनाता था। पुलिस के अनुसार श्रीसंत जयपुर के सी-स्कीम में अपनी महिला मित्र के घर बुकी जीजू जनार्दन, धोनी की पत्नी साक्षी के साथ गया था। साक्षी की फरमाइश पर वहां स्पेशल नॉनवेज खाना बनाया गया था।