इमालवा-नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग से मांग की है कि वे सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाएं। आज शाम तक फैसला लें और कोर्ट को कल तक सूचित करें।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में दोबारा से चुनाव करवाना चाहती है। वह इस फैसले के विरोध में है कि दिल्ली में सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्योता दिया जाए। उनका कहना है कि इससे खरीद-फरोख्त की संभावना बढ़ेगी, क्योंकि सबसे बड़ी पार्टी के पास आवश्यक आंकड़े नहीं है।
लोकतंत्र में जनता को एक चुनी हुई सरकार की जरूरत होती है जो लोगों के हितों के बारे में फैसला लेकर काम करे। उप-राज्यपाल अपनी कुर्सी बचाने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। ‘आप’ ने उप-राज्यपाल पर यह भी आरोप लगाया कि पिछले आठ माह में उन्होंने समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की। हम लोग पिछले आठ माह से लगातार यह माग करते चले आ रहे हैं कि सभी पार्टियों की बैठक बुलाकर समस्या का हल निकालें। परंतु उन्होंने हमारी बातों को नजरअंदाज करते रहे। वे किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए नहीं बुलाने जा रहे हैं, वे केवल कल का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आज गृहमंत्री से बात किए हैं कि सभी दलों की बैठक बुलाएंगे।