कोयला घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। सीबीआई के हलफनामे को लेकर फंसे कानून मंत्री अश्विनी कुमार की तकदीर का फैसला इस सुनवाई से हो सकता है।
सीबीआई ने अपने हलफनामे में कहा था कि कोलगेट की रिपोर्ट में बदलाव करवाने में कानून मंत्री अश्विनी कुमार और पीएमओ के अधिकारियों की भूमिका थी। इसी को लेकर कोर्ट ने पहले भी सीबीआई को फटकार ल…
कोयला घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। सीबीआई के हलफनामे को लेकर फंसे कानून मंत्री अश्विनी कुमार की तकदीर का फैसला इस सुनवाई से हो सकता है।
सीबीआई ने अपने हलफनामे में कहा था कि कोलगेट की रिपोर्ट में बदलाव करवाने में कानून मंत्री अश्विनी कुमार और पीएमओ के अधिकारियों की भूमिका थी। इसी को लेकर कोर्ट ने पहले भी सीबीआई को फटकार लगाई थी। आज होने वाली सुनवाई के दौरान सरकार पर कोर्ट की टिप्पणी बेहद अहम साबित होगी। मामले को लेकर विपक्ष पहले ही आर या पार के मूड में है ऐसे में कोर्ट की टिप्पणी के बाद अश्विनी कुमार की कुर्सी पर खतरा और बढ़ सकता है।
इस मामले पर जस्टिस आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में 3 जजों की बेंच सुनवाई करेगी। अटार्नी जनरल वाहनवती को भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। सीबीआई ने अपने हलफनामे में लिखा है कि वाहनवती ने भी रिपोर्ट को देखा था और उसमें बदलाव के सुझाव दिये थे जबकि वाहनवती रिपोर्ट देखने से इनकार कर चुके हैं।