खिलाड़ी और बुकीज के बीच कड़ी का काम करते थे विंदू दारा सिंह

0

फिक्सिंग के बॉलीवुड कनेक्शन की परतें भी अब खुल रही हैं। एक्टर विंदू दारा सिंह की पूछताछ से खुलासा हुआ है कि वह अक्सर खिलाड़ियों और बुकीज़ के बीच कड़ी का काम किया करता था। सुराग की उम्मीद में क्राइम ब्रांच विंदू दारा सिंह के घर पहुंची है।

खिलाड़ियों तक संदेश पहुंचाने के अलावा वो स्टेडियम में इशारों के ज़रिए उनतक बुकीज़ का मैसेज दिया करता था। उसपर हवा…

खिलाड़ी और बुकीज के बीच कड़ी का काम करते थे विंदू दारा सिंह

फिक्सिंग के बॉलीवुड कनेक्शन की परतें भी अब खुल रही हैं। एक्टर विंदू दारा सिंह की पूछताछ से खुलासा हुआ है कि वह अक्सर खिलाड़ियों और बुकीज़ के बीच कड़ी का काम किया करता था। सुराग की उम्मीद में क्राइम ब्रांच विंदू दारा सिंह के घर पहुंची है।

खिलाड़ियों तक संदेश पहुंचाने के अलावा वो स्टेडियम में इशारों के ज़रिए उनतक बुकीज़ का मैसेज दिया करता था। उसपर हवाला रैकेट में शामिल होने का भी शक है। पुलिस के पास सबूत हैं कि फरार बुकीज़ पवन जयपुर और संजय जयपुर के साथ उसके तार जुड़े थे।

वहीं खबर यह भी है कि मामले में साक्षी धोनी से भी पूछताछ की जा सकती है। वो वीआईपी स्टैंड्स में विंदू दारा सिंह के साथ मैच देखते हुए नज़र आई थीं।

सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार खिलाड़ियों ने चार और प्लेयर्स के फिक्सिंग में शामिल होने का दावा किया है लेकिन अभी फिलहाल पुलिस उनके खिलाफ सबूत जुटा रही है। जांच के घेरे में विंदू के लिंक्स में शामिल रहे सुपर किंग्स के को-ओनर मयप्पन भी हैं। जांच की सुई एक पाकिस्तानी अंपायर की ओर भी घूम रही है।