गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से मिला था इशरत को मारने का आदेश!

0

क्या इशरत जहां को मारने का आदेश गुजरात पुलिस को गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से मिला था? सीबीआई की चार्जशीट में भले ही तत्कालीन गृहमंत्री अमीत शाह और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल ना हो लेकिन चार्जशीट में शामिल डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी के बयान में संकेत मिले हैं कि एनकाउंटर का आदेश गृहमंत्री ने दिया था और इसके बार में मुख्यमंत्री को…

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से मिला था इशरत को मारने का आदेश!

क्या इशरत जहां को मारने का आदेश गुजरात पुलिस को गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से मिला था? सीबीआई की चार्जशीट में भले ही तत्कालीन गृहमंत्री अमीत शाह और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल ना हो लेकिन चार्जशीट में शामिल डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी के बयान में संकेत मिले हैं कि एनकाउंटर का आदेश गृहमंत्री ने दिया था और इसके बार में मुख्यमंत्री को भी जानकारी थी।

एक निजी अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस अधिकारी का नाम डीएच गोस्वामी है। गोस्वामी ने मजिस्ट्रेट के आगे सीआरपीसी की धारा 164 के अंतर्गत बयान दिया है जिसके मुताबिक उन्होंने क्राइम ब्रांच के डीआईजी वंजारा को जूनियर ऑफिसर जीएल सिंगला को यह कहते हुए सुना था कि यह आदेश गृहमंत्री की तरफ से आया है।

गोस्वामी के मुताबिक, उसने सभी को लश्कर के ऑपरेशन के बारे में बात करते सुना था। हालांकि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में मोदी या अमित शाह का नाम नही लिया है।