इमालवा – नई दिल्ली | विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि चीन के सैनिकों द्वारा लद्दाख में घुसपैठ के मुद्दे का समाधान करने के लिए भारत और चीन फ्लैग बैठकें कर रहे हैं।
खुर्शीद ने संसद परिसर में संवाद्दाताओं से कहा कि हम अभी भी संपर्क हैं और फ्लैग बैठकें चल रही हैं। और सूचना आनी बाकी है। हम सभी सूचनाओं पर विचार करने के बाद अंतिम नजरिया कायम करेंगे।
मंत्री से चीन के सैनिकों द्वारा पूर्वी लद्दाख के दौलतबेग सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने और वहां टेंट की मदद से चौकियां बनाने के बाद के हालात के बारे में टिप्पणी पूछी गयी थी।
कुछ समय पहले घटना प्रकाश में आने के बाद भारत ने यह मुद्दा उठाया था। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डीबीओ सेक्टर के बुर्थे में भारतीय सीमा में दस किलोमीटर भीतर घुस आयी थी।