नई दिल्ली। चुनाव आयोग की आज अहम बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बिहार चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा और उसके बाद तारीखों का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि आयोग राज्य में अक्टूबर-नवंबर के बीच पांच चरणों में चनुाव करवा सकता है। 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
गौरतलब है कि पिछली बार 2010 में छह चरणों में बिहार चुनाव कराए गए थे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर महागठबंधन के बैनर तले चुनाव मैदान में होंगी तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के दल शामिल हैं।