चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले लीग मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट में विजय से शुरूआत की है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम लगातार टिक कर खेलने में नाकाम रही, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 305 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम द्वारा बनाए 7 विकेट पर 332 रनों का जबाव देने उतर…
चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले लीग मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट में विजय से शुरूआत की है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम लगातार टिक कर खेलने में नाकाम रही, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 305 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम द्वारा बनाए 7 विकेट पर 332 रनों का जबाव देने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। द.अफ्रीका ने महज 31 रन पर दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। लेकिन मध्यक्रम में उतरे बल्लेबाज रॉबिन पीटरसन और एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 124 रनों कीम महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
लेकिन 86 के योग पर पीटरसन के आउट होने पर टीम बिखरने लगी और जल्द ही एबी डिविलियर्स भी 70 के योग पर आउट हो गए, जिससे द.अफ्रीकी टीम की जीत की रही-सही कसर भी खत्म हो गई। हालांकि मैकलॉरेन ने अंत तक प्रयास किया और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 71 रन पर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए। भारत की ओऱ से सर्वाधिक 114 रन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए जबकि सलामी बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 65 रनों का योगदान किया। वहीं, रवीन्द्र जडेजा ने 47 रन, विराट कोहली ने 31 रन औऱ कप्तान धोनी ने 27 रनों का योगदान किया।
भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रवीन्द्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 2-2-2-2 विकेट झटके।