छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: बीजेपी-कांग्रेस ने एक दूसरे के सिर फोड़ा ठीकरा

0

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को अभी सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन मिशन 2014 को देखते हुए सियासी पार्टियों ने जो आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू किया है उससे सभी हैरान है और यही पूछ रहे हैं कि क्या राजनीति का स्तर इससे भी गिर सकता है।

बात हम नक्सली हमले की कर रहे हैं, हमले के बाद कही गई बड़ी बड़ी बातें मिलकर मुकाबले के वादे धरे रह गए हैं। बात पहुंच गई है…

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: बीजेपी-कांग्रेस ने एक दूसरे के सिर फोड़ा ठीकरा

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को अभी सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन मिशन 2014 को देखते हुए सियासी पार्टियों ने जो आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू किया है उससे सभी हैरान है और यही पूछ रहे हैं कि क्या राजनीति का स्तर इससे भी गिर सकता है।

बात हम नक्सली हमले की कर रहे हैं, हमले के बाद कही गई बड़ी बड़ी बातें मिलकर मुकाबले के वादे धरे रह गए हैं। बात पहुंच गई है निजी हमलों पर, वह भी बेहद निचले दर्जे पर।

पहले बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर छत्तीसगढ़ हमले को लेकर आरोप लगाए अब टिप्पणी व्यक्तिगत हो गई है। बकौल बीजेपी हमले के पीछे अजित जोगी हैं। जी हां यह एक राष्ट्रीय पार्टी की आधिकारिक लाइन है।

लेकिन कांग्रेस भी कहां कम दोषी नजर आती है। कुछ दिनों के संयम के बाद बुधवार को पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मोर्चा खोला और कांग्रेस नेताओं की मौत का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ दिया।

लोकतंत्र में कानून का राज चलता है। छत्तीसगढ़ का नरसंहार सुरक्षा में चूक का नतीजा था या राजनीतिक षडयंत्र इस बात को खंगालना कानून का काम है लेकिन कानून के इन झंडाबरदारों को ही उसकी फिक्र नहीं है। देश देख रहा है कि किस तरह से खून पर भी राजनीति की जाती है।