जदयू ने बिहार की जनता से विश्वासघात किया है- भाजपा

0

नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने को लेकर जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ लेने को भाजपा ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करार दिया है।

प्रदेश पार्टी ने कहा कि उसने जदयू के इस विश्वासघात के विरोध में आगामी 18 जून को राज्य में बंद आहूत किया है और उस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किय…

जदयू ने बिहार की जनता से विश्वासघात किया है- भाजपा

नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने को लेकर जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ लेने को भाजपा ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करार दिया है।

प्रदेश पार्टी ने कहा कि उसने जदयू के इस विश्वासघात के विरोध में आगामी 18 जून को राज्य में बंद आहूत किया है और उस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा ने बार-बार आश्वासन दिया था कि जब भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन की बात आएगी उसमें सहयोगी दलों से परामर्श लिया जाएगा तथा जदयू ने स्वयं इसके लिए दिसंबर तक समय दिया था पर उसके बावजूद पिछले पांच दिनों के दौरान जिस प्रकार की गतिविधियां जारी रही और जदयू ने गठबंधन को तोड दिया, वह बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है।

नीतीश कुमार के नजदीकी समझे जाने वाले और इस वजह से अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेताओं की आलोचना का शिकार रहे मोदी ने कहा कि आगामी 18 जून को  बिहार बंद का आहवान किया गया है और उस दिन को भाजपा विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू ने जब तब अपनी सुविधा के अनुसार भाजपा को कभी धर्मनिरपेक्ष और कभी सांप्रदायिक घोषित किया है।

मोदी ने कहा कि जहां तक सांप्रदायिकता या मूलभूत सिद्धांत का मुद्दा है यह सुविधा की राजनीति है। कभी कोई व्यक्ति सांप्रदायिक हो जाता है और बाद मंे वह सांप्रदायिक नहीं रहता और जिनको :नरेंद्र मोदी: उनके द्वारा सांप्रदायिक कहा जा रहा है 2014 के चुनाव के बाद वह भी उनके लिए धर्मनिरपेक्ष हो जाएंगे।