जेल में होगी अबू सलेम और संजय दत्त की मुलाकात!

0

संजू बाबा के पास सरेंडर के लिए अब 36 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। 1993 बम धमाका मामले में संजू बाबा को आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल की सजा सुनाई गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 16 मई से पहले सरेंडर करने का आदेश दिया था।

सरेंडर करने से पहले संजय दत्त मंगलवार को मुंबई की टाडा अदालत में अर्जी दी है जिसमें उन्होंने कट्टरपंथियों से अपनी जान को खतरा बताय…

जेल में होगी अबू सलेम और संजय दत्त की मुलाकात!

संजू बाबा के पास सरेंडर के लिए अब 36 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। 1993 बम धमाका मामले में संजू बाबा को आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल की सजा सुनाई गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 16 मई से पहले सरेंडर करने का आदेश दिया था।

सरेंडर करने से पहले संजय दत्त मंगलवार को मुंबई की टाडा अदालत में अर्जी दी है जिसमें उन्होंने कट्टरपंथियों से अपनी जान को खतरा बताया है। संजय दत्त चाहते हैं कि उन्हें सीधे पुणे की यरवदा जेल में सरेंडर करने की इजाजत दी जाए। इस मामले में आज टाडा कोर्ट सुनवाई करेगा। संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्टल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में सजा सुनाई गई है।

संजय दत्त का जेल जाना तय है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें हर हाल में 16 मई तक सरेंडर करना है लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो संजय दत्त करीब 2 साल 7 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आ सकते हैं। कैसे देखिए इस खास रिपोर्ट में…

आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराए गए संजय दत्त को किस जेल में रखा जाएगा। इसपर अभी भी सस्पेंस बकरार है हालांकि खुद संजू बाबा यरवदा जेल जाना चाहते हैं लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये क्यों मुश्किल है। यह भी हो सकता है कि संजू बाबा उसी जेल में रहें जहां अबू सलेम पहले से ही बंद है।

फिर एकबार मुन्नाभाई की मुलाकात हो सकती अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से आमने सामने आ सकते हैं। अबु सलेम और संजूबाबा की जेल में हो सकती हैं दोनो की मुलाकात। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं की संभावना ज्यादा हैं की 1993 बम धमाकों में अवैध रूप से हथियार रखनेवाले संजय दत्त को नवी मुंबई के तलोजा जेल भेजा जा सकता हैं जहां बंद हैं अंडर वर्ल्ड डॉन अबू सलेम और डॉन अरूण गवली। दरअसल महाराष्ट्र जेल विभाग शिघ्र ही एक बैठक आयोजित कर यह तय करेगी की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को कौनसी जेल में रखा जाएगा। ऐसे में इस सवाल के जबाब में पुणे का येरवडा जेल, और नवी मुंबई के तलोजा जेल के नाम प्रुख रूप से सामने आ सकतें हैं।

कौन से जेल जाएगा मुन्नाभाई? · महाराष्ट्र में करीब 9 सेंट्रल जेल· 28 जिला जेल 5 खुली जेल एक खुली कॉलोनी जेल और किरीब 172 उपजेल हैं

पुणे का येरवडा जेल · पुणे के येरवडा जेल में हाइप्रोफाइल कैदियों के लिए पर्याप्त सुविधा · .टाडा कोर्ट ने सजा सुनाने के बाद संजय दत्त को येरवडा जेल में रखा था · येरवडा जेल में संजय दत्त 22 दिन गुजार चुके हैं · लेकिन ये जेल में कैंदियों की संख्या बढ़ी हैं · सुरक्षा के लिहाज से जेल पर सवाल

अब बात करते हैं आथर्र रोड जेल की जहा रखां गया था कसाब को लेकिन इस जेल में अंडरर्ल्ड के गुर्गे बडे पैमाने पर हैं साथ ही में यहां सजा सुनाए गए कैंदियों को नहीं रखा जाता ऐसे में ज्य़ादातर संभावना नवीं मुंबई के तलोजा जेल की बढ जाती हैं जहां संजय दत्त को रखा जा सकता हैं।

नवी मुंबई का तलोजा जेल · नवी मुंबई का तलोजा जेल मुंबई के पास · जेल ओवर क्राउडेड नहीं · जेल में बंद हैं अबू सलेम और डॉन अरूण गवली  और इसलिए हम कह रहें है की मुन्नाभाई की मुलाकात हो सकती अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से वहीं अबू सलेम जिसने संजय दत्त को हथियार ऱखने के लिए दिए थे और इन हथियारों के वजह से ही संजय दत्त मुश्किल में आए थे। बहरहाल देखना होगा महाराष्ट्र पुलिस संजय दत्त को तलोजा भेजती हैं फिर पुणे की येरवडा जेल या फिर कोई और जेल।