इमालवा – आगरा | उत्तरप्रदेश के आगरा जनपद स्थित एत्मादपुर में जैन मुनि से अभद्रता और समाज के लोगों से मारपीट के विरोध में मंगलवार को जैन समाज में जबर्दस्त उबाल देखा गया। घटना के विरोध में एत्मादपुर, लोहामंडी और छीपीटोला बाजार बंद रहा।
समाज के लोगों ने कई स्थानों पर धरना दिया। जैन समाज के लोग भाजपा सांसद और विधायक के नेतृत्व में डीआईजी से मिले। उन्होंने घटना पर रोष जाहिर कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, उन पर रासुका लगाने, घायलों के तरफ से मुकदमा दर्ज कराने और बस जलाने की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।
डीआईजी ने आश्वस्त किया कि दोषी बच नहीं सकेंगे। एत्मादपुर में जैन मुनि निर्भय सागर जी महाराज के साथ सोमवार शाम समुदाय विशेष की बस्ती में अभद्रता की गई थी। विरोध करने पहुंचे जैन समाज के लोगों पर आरोपियों ने हमला बोल दिया था। इससे जैन समाज में आक्रोश फैल गया।
मंगलवार सुबह जैसे-जैसे समाज के लोगों को पता चला उनमें आक्रोश फैलता गया। लोग सड़कों पर उतर आए। विरोध स्वरूप एत्मादपुर, लोहामंडी, छीपीटोला बाजार बंद कर दिया। एत्मादपुर, छीपीटोला में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने धरना शुरू कर दिया।
दोपहर 12 बजे जैन समाज के लोग सांसद रमाशंकर कठेरिया और विधायक योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में डीआईजी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल सांसद के नेतृत्व में डीआईजी से मिला।
प्रतिनिधिमंडल की मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ रासुका में कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जैन समाज के विनय कुमार जैन को कमरे में बंद कर आरोपियों ने बुरी तरह मारा है। उनका मुकदमा लिखा जाए।
हाईवे जाम करने और बस में आग लगाने वाले असामाजिक तत्व थे। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि निर्दोष न फंसें। डीआईजी ने आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिष्ठान खोल लें ताकि लोगों को परेशानी न हो। वहीं, फीरोजाबाद और मैनपुरी में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश रहा।