डीयू की पहली कट ऑफ जारी, एडमिशन के लिए चाहिए 100 फीसदी अंक

0

डीयू में दाखिले की दौड़ आज से शुरू हो जाएगी। डीयू के सभी कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। पिछले साल की तुलना में इस साल कटऑफ ऊपर भागा है।

राम लाल आनंद कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में दाखिले की कटऑफ 100% रखी गई है यानि जिन छात्रों का बारवहीं में साइंस नहीं था उन्हें कम्प्यूटर साइंस में तभी दाखिला मिलेगा जब उनके नंबर सौ फीसदी होंगे। साइंस स…

डीयू की पहली कट ऑफ जारी, एडमिशन के लिए चाहिए 100 फीसदी अंक

डीयू में दाखिले की दौड़ आज से शुरू हो जाएगी। डीयू के सभी कॉलेजों ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। पिछले साल की तुलना में इस साल कटऑफ ऊपर भागा है।

राम लाल आनंद कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में दाखिले की कटऑफ 100% रखी गई है यानि जिन छात्रों का बारवहीं में साइंस नहीं था उन्हें कम्प्यूटर साइंस में तभी दाखिला मिलेगा जब उनके नंबर सौ फीसदी होंगे। साइंस स्टूडेंट्स के लिए कटऑफ 95 फीसदी है।

2011 में यह कारनामा एसआरसीसी कॉलेज ने किया था। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने उस साल बीकॉम में एडमिशन की कटऑफ 100 फीसदी रखी थी जिस पर काफी हो हल्ला मचा था। पहली कटऑफ लिस्ट जारी होने के साथ ही आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहली कटऑफ के आधार पर 29 जून तक एडमिशन करवाया जा सकता है इसके बाद दूसरी कटऑफ लिस्ट 1 जुलाई को आएगी जिसमें 4 जुलाई तक एडमिशन लिया जा सकेगा। तीसरी कटऑफ लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी। तीसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर 6 जुलाई तक एडमिशन लिया जा सकेगा। चौथी कटऑफ लिस्ट 8 जुलाई और पांचवी कटऑफ लिस्ट 11 जुलाई को जारी की जाएगी। 13 जुलाई को नामांकन की प्रकिया खत्म हो जाएगी।

आइये अब आपको बताते हैं कि डीयू के कुछ नामी गिरामी कॉलेजों की पहली कट-ऑफ लिस्ट कहां जाकर टिकी है…

एसआरसीसी यानी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको बीकॉम ऑनर्स के लिए 97 से 99 फीसदी अंक होने चाहिए वहीं इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कम से कम 97.5 फीसदी अंक होने चाहिए।

रामजस कॉलेजइकोनॉमिक्स ऑनर्स- 94.5-97.5%बीकॉम ऑनर्स- 96.5-98.5%इंग्लिश ऑनर्स- 92-98 %हिस्ट्री ऑनर्स- 90-94%

हंसराज कॉलेजइकोनॉमिक्स ऑनर्स- 97.25%बीकॉम ऑनर्स- 96.75-98.75%इंग्लिश ऑनर्स- 95.5-97%हिस्ट्री ऑनर्स- 92-95%

हिंदू कॉलेजइकोनॉमिक्स ऑनर्स- 97.5%बीकॉम ऑनर्स- 96.75-99.75%इंग्लिश ऑनर्स- 97.5-98.5%हिस्ट्री ऑनर्स- 93-97%

किरोड़ीमल कॉलेजइकोनॉमिक्स ऑनर्स- %बीकॉम ऑनर्स- %इंग्लिश ऑनर्स- %हिस्ट्री ऑनर्स- %

मिरांडा हाउसइकोनॉमिक्स ऑनर्स-96.5-97 %इंग्लिश ऑनर्स- 95-97.5%हिस्ट्री ऑनर्स- 92-96%