डैम में पानी नहीं है तो क्या उसमें पेशाब कर दें – अजित पवार (विडियो )

0


इमालवा – मुंबई | लोकसभा चुनावों से पहले बड़बोले बयानों का दौर जोरों पर है जबकि ऐसे समय जिम्मेदार पद पर बैठे राजनेताओं से मर्यादा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य में सूखे की हालत पर आज ऐसा बयान दिया है कि सुनने वाले भी शर्मशार हो जाएं।

अजित पवार एनसीपी नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे हैं। उन्होंने रविवार को पुणे की एक सभा में कहा कि सोलापुर में एक आदमी 55 दिन से डैम में पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनशन कर रहा है। मिला उसे पानी, अब पानी ही नहीं है तो क्या छोड़ें, क्या अब वहां पेशाब कर दें। जब हमें पीने के लिए पानी ही ठीक से नहीं मिल रहा है तो पेशाब भी कहां से आएगा।
 
ऐसा शर्मनाक बयान देते हुए वे खुद भी हंस रहे थे और उन्हें सुनने वाले भी हंस रहे थे। मालूम हो कि एक किसान करीब दो महीनों से अपने सूखे खेत में सिंचाई के लिए डैम में पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ है। महाराष्ट्र में लोग सूखे से परेशान हैं लेकिन नेताओं पर इसका असर नहीं दिख रहा है। नेता सूखे का भी मज़ाक उड़ा रहे हैं।
 
{youtube}7a3e5EHtQq0{/youtube}