..तो मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाक के पीएम भी आएंगे!

0

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी न्योता भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, 26 मई को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी सार्क देशों के प्रधानमंत्रियों को भेजा गया है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। वहीं, खबर यह भी है कि भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल मोदी के शपथ ग्रहण की गवाह नहीं बन पाएंगी। वे 22 मई को ही भारत से बाहर जा रही हैं।

गौरतलब है कि भाजपा के बहुमत पाने के बाद शरीफ ने फोन कर मोदी को सबसे पहले बधाई दी थी। माना जा रहा है कि शरीफ न्योता स्वीकार सकते हैं या अपने किसी प्रतिनिधि को भेज सकते हैं। हालांकि अभी पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक, एक या दो दिन में तस्वीर साफ हो सकती है।