दरवाजा बंद हुए बिना अगले स्टेशन पहुंच गई मेट्रो

0

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में आज लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया। दरवाजा बंद हुए बिना मेट्रो ट्रेन तेज गति से अगले स्टेशन तक पहुंच गई। लापरवाही के आरोप में ट्रेन ऑपरेटर को निलंबित कर दिया गया है।

घटना दिल्ली-गुड़गांव मेट्रो मार्ग की है। ट्रेन अरजनगढ़ स्टेशन से घिटोरनी स्टेशन तक दरवाजा बंद हुए बिना पहुंच गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस वजह से घिटोरनी स्टेशन पर मेट्रो करीब 15 मिनट रुकी रही। इस तरह की लापरवाही मेट्रो की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है