भगवान राम को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ रविवार को भोपाल पुलिस ने एक प्राथमिकी एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ स्थानीय शाहपुरा पुलिस थाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार…
भगवान राम को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ रविवार को भोपाल पुलिस ने एक प्राथमिकी एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ स्थानीय शाहपुरा पुलिस थाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता संगीत वर्मा ने यह एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है किसोशल नेटवर्किंग साइट पर भगवान राम को लेकर हाल ही में की गई सिंह की एक टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने बताया कि वर्मा की शिकायत पर सिंह के खिलाफ भादंवि की धारा 295-ए व आईटी एक्ट की धारा 66-ए एवं 67-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री राघवजी के खिलाफ उनके नौकर का कथित यौन शोषण मामला सामने आने के बाद दिग्विजय ने ट्विटर पर उक्त तथाकथित टिप्पणी की थी। हालांकि इस पर बवाल मचने पर उन्होंने साफ कर दिया था कि इसका पूर्व वित्त मंत्री के प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है।
उधर, शहर के शाहपुरा पुलिस थाने में कांग्रेस महासचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का विरोध करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पी सी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर प्रदर्शन किया।
उनका आरोप था कि डकैती, बलात्कार, चोरी आदि वारदात होने के बावजूद पुलिस एफआईआर दायर करने में आना-कानी करती है, यह एफआईआर उसने सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में दर्ज की है, जो उचित नहीं है।