दिग्विजय बोले, बीजेपी करा सकती है दंगे

0

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, उन्‍होंने तमाम दंगों को बीजेपी से जोड़ दिया है। उनका कहा है कि हार के डर से बीजेपी दंगे कराती है और फिर उसका इल्जाम कांग्रेस पर लगा देती है।

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस सरकारों को सतर्क करते हुए कहा कि बीजेपी फिर दंगे करा सकती है। उन्‍होंने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी का जनाधार जब कम होता ह…

दिग्विजय बोले, बीजेपी करा सकती है दंगे

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, उन्‍होंने तमाम दंगों को बीजेपी से जोड़ दिया है। उनका कहा है कि हार के डर से बीजेपी दंगे कराती है और फिर उसका इल्जाम कांग्रेस पर लगा देती है।

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस सरकारों को सतर्क करते हुए कहा कि बीजेपी फिर दंगे करा सकती है। उन्‍होंने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी का जनाधार जब कम होता है, तो वह दंगे-फसाद कराती है। बीजेपी ऐसी जगहों पर दंगा कराती है, जहां उसका अरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया जा सके। इसलिए कांग्रेस शासित राज्‍यों को सचेत रहना चाहिए।”

दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्‍होंने बीजेपी पर यह भी इल्‍जाम लगा दिया कि बीजेपी आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को बचाती भी है। उन्‍होंने कहा, ”बीजेपी सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही बचाव नहीं करती आई है जिन पर दंगे के दाग लगे हैं, बल्कि वो उन लोगों का भी बचाव करते आए हैं जो आतंकी गतिविधियों में में शामिल है। फिर चाहे वो असीमानंद हो या प्रज्ञा ठाकुर इन सभी पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का इल्‍जाम है।”

उधर बीजेपी के नेताओं ने दिग्विजय के इस बयान को बेबुनियाद बताया है। बीजेपी नेता लालजी टंडन का कहना है कि इतिहास उठा कर देख लीजिए अभी तक जो भी दंगे हुए हैं, वो कांग्रेस के राज में ही हुए हैं। एक भी दंगा बीजेपी शासित राज्‍य में नहीं हुआ है। उन्‍होंने 1984 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि ये दंगे क्‍या बीजेपी ने कराए थे।