दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज

0

गुरुवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश ने दस्तक दी, इससे जहां लोगों को गर्मी की मार से राहत मिली वहीं कई जगह लोगों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ी।

दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में तेज हवा से एक पेड़ चलती कार पर जा गिरा, इसमें दो लोग घायल हो गए। आजादपुर मंडी में भी तेज हवा ने एक टीन शेड उड़ा दिया, इसके…

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज

गुरुवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश ने दस्तक दी, इससे जहां लोगों को गर्मी की मार से राहत मिली वहीं कई जगह लोगों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ी।

दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में तेज हवा से एक पेड़ चलती कार पर जा गिरा, इसमें दो लोग घायल हो गए। आजादपुर मंडी में भी तेज हवा ने एक टीन शेड उड़ा दिया, इसके नीचे काम कर रहे कई व्यापारी और मजदूर दब गए। इसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, इसी के साथ फरीदाबाद में तेज हवा और बारिश ने कई दुकानों के साइन बोर्ड उड़ा दिए।

लोहे का एक भारी-भरकम साइन बोर्ड भी हवा की मार नहीं झेल पाया और उखड़कर गिर गया, इसने एक स्कूटर सवार को अपनी चपेट में ले लिया, उसे हल्की चोटें आई हैं। इसके साथ ही यहां के सरूरपुर गांव में आंधी और बारिश से एक मकान की छत उड़ गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।