दुर्घटना में घायल युवती से बलात्कार एवं ह्त्या का मामला हुआ उजागर

0

इमालवा – चित्रकूट | उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दुर्घटना में घायल हुई लड़की के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या का एक और हैवानियत भरा प्रकरण दर्ज हुआ है। इस लोमहर्षक मामले में शक है कि मृतक युवती के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।

मामला चित्रकूट स्थित शिवरामपुर के पथरौड़ी मोड़ के पास का बताया जा रहा है | मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात एक ऑल्टो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, वहीं उसके पिता व बहन जख्मी हो गए। युवती के पिता ने बताया कि वह दो पुत्रियों तथा तीन साल के नाती के साथ रविवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सीतापुर में रहने वाली बेटी के घर जा रहा था। बांदा सीमा पार करते ही सभी लोगों ने एक ढाबे में खाना खाया। रात लगभग ढाई बजे शिवरामपुर के पास पथरौड़ी मोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। पुत्री ने सहारा देकर उसे बाहर निकाला और नाती को भी ऊपर लाई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उसकी विवाहिता बड़ी बेटी गायब हो गई। तलाश करने पर उसका शव लगभग बीस कदम की दूरी पर सड़क की दूसरी ओर अस्तव्यस्त हालत में मिला। तभी किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर दुर्घटना के प्रयास, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सीओ सिटी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि तीन टीमें बनाई गई और एक टीम को कबरई भेजा गया है।