देश की मशहूर हस्तियों को नवाजा गया पद्म सम्मान से

0

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर,श्रीदेवी व क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड को पदम भूषण और प्रो. यशपाल और रघुनाथ महापात्र को पदम विभूषण पुरूस्कार से सम्मानित किया। देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म विभूषण 4 बड़ी हस्तियों दिल्ली के मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रजा, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रोफेसर यशपाल और कर्नाटक के मशहूर वैज्ञानिक रोदम नरसिम्हा और उड़ीसा के मशहूर शिल्पकार रघुनाथ मोहपात्रा का नाम भी शामिल है।

डा. मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में दो पदम विभूषण, दस पदम भूषण तथा 42 पदमश्री प्रदान किए। पिछले गणतंत्र दिवस पर इन पदम पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। समारोह में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, वित्त मंत्री पी चिदम्बरम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी, रेलवे मंत्री पवन कुमार बंसल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को पदम भूषण से तथा श्रीदेवी को पदमश्री से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने इन दोनों अभिनेत्रियों को सम्मान प्रदान किया तथा समागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

शनिवार को सम्मानित की गई हस्तियों के नाम इस प्रकार है…

पदम विभूषण-
रघुनाथ महापात्र और प्रो. यशपाल

पद्मभूषण-
राहुल द्रविड, हेमेंद्र सिंह पंवार, शिवाजीराव गिरधर पाटिल, डा. डी. रामानायडू, कनक यतींद्र रेले, डा. विजय कुमार सारस्वत, प्रो. अशोक सेन, प्रो. गायत्री चक्रवर्ती स्पिवैक, शर्मिला टैगोर और राममूर्ति त्यागराजन।

पदमश्री-
प्रो. अन्विता अब्बी, डा. सुदर्शन कुमार अग्रवाल, डा. मोहम्मद शरफे आलम, गजम अंजैया, प्रो. राजेंद्र अच्युत बडवे, डा. हेमेन्द्र प्रसाद बरूआ, पाब्लो बार्थोलोमेव, स्वामी जीसीडी भारती, डा. रवीन्द्र सिंह बिष्ट, अविनाश चंदर, डा. ताराप्रसाद दास, प्रो. टी.विश्वनाथन देवराजन, प्रो. संजय गोविंद धांडे, प्रो. सरोज चूडामणि गोपाल, बी.जयश्री, प्रो. नोबोरू काराशीमा, डा. रामकृष्ण, सलिख लखनवी, एस. लक्ष्मीनारायण, बापू, वंदना लूथरा,ी एस.के.एम.मयिलानंदन, कैलाश चंद नेहेर, कु.नीलिमा चंद्रशेखर मिश्रा, पी.माधवन नायर, प्रो. शंकर कुमार पाल, ब्रह्मदेव राम पंडित, राजश्री पती, डा. दीपक भास्कर फाटक, डा. एम.रामकृष्ण राजू, डा.सी.वेंकट एस राम, मंजू भरत राम, आर.नागेश्वर राव, सुरेन्द्र शर्मा, जयमाला जयराम शिलेदार, डा. रमाकांत शुक्ल, एन.जी.डिंको सिंह, प्रो. अजय कुमार सूद, बजरंगलाल ताखर, पंडित सुरेश तलवलकर, राजेंद्र कुमार तिकू और प्रो. अख्तरूल वासे।