नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर LOC पर हाई अलर्ट

0

नरेंद्र मोदी 26 मई को जिस वक्त प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, ठीक उसी वक्त जम्मू-कश्मीर में LOC पर पाकिस्तान की तरफ से हमले की नापाक कार्रवाई हो सकती है. देश की खुफिया एजेंसियों ने इस तरह की आशंका जाहिर की है.

इस बारे में खुफिया एजेंसियों की जानकारी के मद्देनजर नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषि‍त कर दिया गया है. तमाम सुरक्षा एजेंसियां मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर पैनी नजर रख रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थि‍त पैदा न हो.

गौरतलब है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन को भी भेद्य दुर्ग में तब्दील किया जा रहा है. इसके लिए वायुसेना की रक्षा प्रणाली की भी मदद ली जा रही है.

26 मई को शपथ के दिन के लिए जबर्दस्त सैनिक तैयारियां की जा रही हैं. रक्षा विशेषज्ञों ने भवन में डेरा डाल दिया है और कई तरह के उपकरण लगाए जा रहे हैं. कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन का मुकाबला करने के लिए वायुसेना के अयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. इसके अलावा कई जगहों पर वायुसेना के ऐंटी एयरक्राफ्ट गन को लगाया जा रहा है.