नरेंद्र मोदी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, 30 साल बाद किसी पार्टी को स्पष्ट जनादेश के आसार

0

आखिरकार गुजरात के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी केंद्र में आ ही गए. पूरा भारत भगवा रंग में रंग गया. बीजेपी की लहर इस बार देश में ऐसी चली कि बड़े बड़े दिग्‍गजों के नीचे से जमीन खिसक गई. तीस साल बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि केंद्र में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला हो. 

अकेले बीजेपी के खाते में ही रुझानों के मुताबिक 278 सीटें आईं हैं. अब तक आए रुझानों से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि इस समय जिधर भी देखो उधर सिर्फ बीजेपी ही नजर आ रही है. देश की जनता ने करप्शन, सुस्त आर्थिक सेहत, इन्फ्रास्ट्रक्चर में कमी, गरीबी, बेरोजगारी जैसे अनगिनत मुद्दों पर यूपीए सरकार को घेरते हुए उसे धूल चटा दी. और अपनी सारी उम्‍मीदें मोदी के कंधों में टिका दी.

रुझानों के मुताबिक एनडीए के खाते में 320 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में 76 और अन्‍य की झोली में 142 सीटें आ गई हैं.

अब तक ये जीते
– बागपत से बीजेपी प्रत्‍याशी सत्‍यपाल सिंह जीते
– उन्‍नाव से बीजेपी के साक्षी महाराज चुनाव जीत गए
– कर्नाटक की दक्षिण कन्‍नड़ सीट से बीजेपी के नलिन कुमार जीते
– सुल्‍तानपुर से बीजेपी कैंडिडेट वरुण गांधी जीते
– मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव जीते
– वड़ोदरा से नरेंद्र मोदी जीते
– विदिशा से सुषमा स्‍वराज जीतीं
– उदयपुर से बीजेपी के अरुण लाल मीणा जीते
– पंजाब के संगरूर से आप नेता भगवंत मान जीते
– साउथ दिल्‍ली से बीजेपी से रमेश विधूड़ी जीते
– वेस्‍ट दिल्‍ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते
– अमृतसर से कांग्रेस उम्‍मीदवार अमरिंदर सिंह जीते
– रायबरेली से सोनिया गांधी जीतीं 
– साउथ सेंट्रल मुंबई से शिवसेना के राहुल शेवले जीते 

ये दिग्‍गज हारे 
– सासाराम से मीरा कुमार हारीं
– बागपत से चौधरी अजीत सिंह हारे
– दिल्‍ली की चांदनी चौक से कपिल सिब्‍बल हारे 
– अजमेर से सचिन पायलट हारे 
– आणंद से केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी हारे 
– संजय निरूपम हारे
– अमृतसर से बीजेपी नेता अरुण जेटली हारे

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी
देश की 16वें लोकसभा के लिए कराए गए मतदान के बाद शुक्रवार को हो रही मतगणना के दिन शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.26 बजे 939.47 अंकों की तेजी के साथ 24,845.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 313.75 अंकों की तेजी के साथ 7,436.90 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 365.94 अंकों की तेजी क साथ 24,271.54 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 147.05 अंकों की तेजी के साथ 7,270.20 पर खुला.