09:35 PM: IPL-6 के 56 मैच में कोलकाता नाइटराडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। कोलकाता की ओऱ से सर्वाधिक 50 रन कप्तान गौतम गंभीर ने बनाए जबकि डोस्टेचे ने 31 रन, मनोज तिवारी और इयान मार्गेन ने 15-15 रनों का योगदान किया। पुणे को यह मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 153 रन।
07:45 PM: IPL-6 के 56वें…
09:35 PM: IPL-6 के 56 मैच में कोलकाता नाइटराडर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। कोलकाता की ओऱ से सर्वाधिक 50 रन कप्तान गौतम गंभीर ने बनाए जबकि डोस्टेचे ने 31 रन, मनोज तिवारी और इयान मार्गेन ने 15-15 रनों का योगदान किया। पुणे को यह मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 153 रन।
07:45 PM: IPL-6 के 56वें मैच में पुणे वैरियर्स इंडिया के विरूद्ध कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
07:15 PM: IPL-6 के 55वें मैच में राजस्थान रॉय़ल्स ने किंग्स अलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया है। जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे व मध्यक्रम बल्लेबाज संजीव सैमसन। रहाणे ने नाबाद 59 रन बनाए जबकि सैमसन 47 रन पर नाबाद रहे। राजस्थान 1 ओवर शेष रहते ही यह मुकाबला जीत लिया।
05:45 PM: कड़कड़डूमा कोर्ट ने 1984 सिख दंगा मामले में 5 दोषियो के खिलाफ सजा तय कर दिया है। पांचों आरोपी में से 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जबकि 2 दोषियों को 3-3 साल की सजा मुकर्रर की है।
05:15 PM: IPL-6 के 55वें मैच में किंग्स अलेवन पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 145 बनाए है। पंजाब की ओर के श्वान मार्श ने सर्वाधिक 77 रन बनाए जबकि कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 42 रनों का योगदान किया। राजस्थान की ओर से कूपर ने बेहतरीन गेंदबाजी और 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राजस्थान को अब यह मैच जीतने के लिए बनाने होंगे 146 रन।
04:45 PM: उत्तर प्रदेश के टांडा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अजीमुल पहलवान ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सपा को एक बार मुश्किल में डाल दिया है। अजीमुल पहलवान ने कहा कि वो सीबीआई और न्यायालय को नहीं मानते है। गौरतलब है विधायक अजीमुल पहलवान पर अभी हाल ही में हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय नेता रामबाबू गुप्ता का हत्या का आरोप लगा है, जिसके चलते दो समदायों में भड़की हिंसा के बाद टांडा तहसील में कई दिनों तक कर्फ्यु लगाना पड़ा था।
03:55 PM:सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटार्नी जनरल (एजी) जी.ई वाहनवती ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और कोयला ब्लाक आवंटन मामले में उच्चतम न्यायालय की बुधावार की कार्यवाही से उन्हें अवगत कराया है।
03:35 PM: सीबीआई की कड़ी फटकार के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की है। ऐसा माना जा रहा है कि इस्तीफे के भारी दबाव के बीच कानून मंत्री अपने पद से जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि कानून मंत्री पीएम से मुलाकात से इनकार कर रहें हैँ।
03:09 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है। इससे पहले कानून मंत्री अश्विनी कुमार और अटॉर्नी जनरल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
03:03 PM: महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस के सभी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है, यह बैठक आज शाम 5 बजे होगी।
02:21 PM: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी का मुल्तान से अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने मौके पर फाइरिंग की, अली को भी गोली लगी है। इस फायरिंग में गिलानी के सचिव की भी हत्या भी कर दी गई है।
02:12 PM: सीबीआई की एक टीम रेल मंत्री पवन बंसल के घर पहुंची है। पवन बंसल के पीए राहुल भंडारी से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।
01:46 PM: कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़ी सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट के मामले में चोरों ओर से घिरे हुए कानून मंत्री अश्विनी कुमार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे हैं।
01:16 PM: कर्नाटक में सीएम पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उनका सभी जीते हुए 120 कांग्रेस विधायकों से अच्छे संबंध हैं।
01:01 PM: रेलवे घूसकांड में पवन बंसल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीबीआई ने रेल मंत्री के निजी सचिव राहुल भंडारी से लंबी पूछताछ की है।
12:46 PM: लुधियाना के कुम्हार मंडी इलाके में आग लगी। रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी है। मौके पर दमकल की 3 गाडि़यां पहुंच गई हैं।
12:44 PM: रेल मंत्री पवन बंसल के पीए से हुई पूछताछ हुई है, कल राहुल भंडारी से 4 घंटे तक चली थी पूछताछ।
11:49 AM: आय से अधिक संपत्ति मामले में जगनमोहन रेड्डी की जमानत अर्जी खारिज हो गई है।
11:29 AM: सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी कहा, सही कहा है।
11:07 AM: सीबीआई के सूत्रों से पी7 को पता चला है कि महेश कुमार को मेंबर इलेक्ट्रिकल बनाने की दस करोड़ की डील कहीं और नहीं दिल्ली में रेल मंत्री के घर पर ही तय हुई थी। महेश, सिंगला और संदीप के बीच हुई कई बार बातचीत हुई और इस बीच पवन बंसल का नाम भी लिया गया। इसके साथ ही सीबीआई के पास पूरे रेल घूसकांड से जुड़ी 1000 फोन कॉल्स का रिकॉर्ड है।
10:35 AM: चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की मौत हो गई है और अब उसके पोस्टमार्टम की तैयरी में डॉक्टरों की टीम लग गई है। परिवार को शव सौंपे जाने पर विचार किया जा रहा है।
09:00 AM: सामने आया रेल मंत्री पवन बंसल का एक और खेल। साल 2007 में सुनील गुप्ता की मदद से केनरा बैंक से लिया 60 करोड़ का लोन। एहसान के बदले गुप्ता परिवार के लोगों को बनाया अपनी कंपनियों में डायरेक्टर।
08:57 AM: कर्नाटक में बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ। कांग्रेस को मिला बहुमत, बीजेपी और जेडीएस को मिली महज 40-40 सीटें। येदियुरप्पा की केजेपी को भी जनता ने नकारा, महज 6 सीटों में सिमटी पार्टी।
08:31 AM: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार पर अश्विनी कुमार को हटाने का बढ़ा दबाव, आज इस्तीफा दे सकते हैं कानून मंत्री।
08:17 AM: दो दिवसीय चीन दौरे पर रवाना हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद। दौलत ओल्डी बेग में चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर हो सकती है बातचीत।
08:00 AM: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के करीब एक हजार रेंजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, जरूरी सुविधाओं और सुरक्षा की मांग, बढ़ सकती है मरीजों की परेशानी।
07:20 AM: मुंबई में हुक्का पार्लर पर छापा, 45 लोग हिरासत में लिए गए। बाइक सर्विस सेंटर की आड़ में हो रहा था नशे का कारोबार।
07:00 AM: कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब सीएम चुनने की चुनौती। आज पार्टी की बैठक में तय हो सकता है नाम, सिद्धारमैया रेस में सबसे आगे साथ ही मोइली या कृष्णा को भी मिल सकता है मौका।