07:09 PM: महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से के बेटे निखिल खडसे ने खुद को गोली मार ली है। आखिर निखिल ने यह कदम क्यों उठाया उन कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।05:52 PM: दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किया बढ़ गया है। सरकार ने ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।04:49 PM: मुकेश अंबानी को सुरक्षा दिए जाने पर सुप्रीम कोर्…
07:09 PM: महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से के बेटे निखिल खडसे ने खुद को गोली मार ली है। आखिर निखिल ने यह कदम क्यों उठाया उन कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।05:52 PM: दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी का किया बढ़ गया है। सरकार ने ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।04:49 PM: मुकेश अंबानी को सुरक्षा दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि आम जनता को कब सुरक्षा दी जाएगी। दरअसल, कोर्ट दिल्ली में पांच साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म की घटना से परेशान है।04:39 PM: वरुण गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ की है। वरुण का कहना है कि उन्हें राजनाथ सिंह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की छाप नजर आती है।04:10 PM: कर्नाटक के रण में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं और मैदान में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। आज हासन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे और कांग्रेस को वोट देने की अपील के साथ साथ बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।03:42 PM: सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सीबीआई मायावती पर आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर सकती है।03:36 PM: आईपीएल में आज पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने जा रहा है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।02:40 PM: कर्नाटक के हासन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार का विश्वकप जीता है। उन्होंने कहा कि यहां के सीएम को जेल में रात बिताना चाहती है लेकिन फिर भी बीजेपी को शर्म नहीं आती।02:00 PM: मांड्या में एक चुनाव रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कर्नाटक की जनता का भविष्य माफिया के पास गिरवी रख दिया है।01:00 PM: पाक से भारत लौटने पर सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने बयान दिया कि सरबजीत की हालत के लिए भारत सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए। सरबजीत पर साजिश के तहत हुआ हमला।12:47 PM: दिल्ली-एनसीआर व जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके। पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.812:31 PM: दिल्ली, श्रीनगर में भूकंप के झटके। चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए।12:20 PM: 1984 सिख दंगों में सज्जन कुमार को बरी करने पर प्रदर्शनकारियों का विरोध। सज्जन कुमार के बरी होने से नाराज हैं प्रदर्शनकारी।11:15 AM: पाकिस्तान: सरबजीत के वकील लाहौर हाईकोर्ट में अर्जी देंगे। वह भारतीय डॉक्टरों को पाक बुलाने की इजाजत मांगेंगे।10:00 AM: महाराष्ट्र के वासिम जिले से पेड़ से टकराई सूमो कार। कार में बैठे ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) के कांस्टेबल और अधिकारियों की मौत। 4 कांस्टेबल और 2 अधिकारियों की मौत। वासिम से अमरावती आ रही थी ACB की टीम।09:30 AM: पाक टाइम के मुताबिक 10 बजे लाहौर से रवाना होगा सरबजीत का परिवार। दलबीर कौर के साथ सरबजीत की दोनों बेटियां और पत्नी वापस लौटेंगे।09:00 AM: लाहौर के जिन्ना अस्पताल में सरबजीत की हालत अब भी नाज़ुक। डॉक्टरों ने माना सरबजीत का ब्रेन डेड।08:36 AM: महंगाई से कुछ राहत लेकर आया मई, पेट्रोल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक गिरे। बीती रात से रसोई गैस भी 54 रुपये प्रति सिलिंडर सस्ती लेकिन एनसीआर में आज से अमूल दूध 2 रुपये महंगा।08:17 AM: कोयले के कोहराम में चौतरफा घिरी सरकार, अटॉर्नी जनरल को विस्फोटक चिट्ठी के बाद एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हरीन रावल का इस्तीफा। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद बीजेपी का ऐलान- इस सत्र में नहीं होगी सरकार से कोई बात।08:00 AM: तीसरी फ्लैग मीटिंग के बाद भी भारतीय सीमा से हटने को तैयार नहीं ड्रैगन। मई दिवस के मौके पर आज फिर मिलेंगे दोनों सेना के अधिकारी।07:25 AM: देश की आबादी हुई 1 अरब 21 करोड़। गृहमंत्री ने जारी किए 2011 के जनसंख्या आंकड़े, 10 साल में हुई 18 करोड़ की बढ़ोत्तरी।07:00 AM: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर हमले की धमकी। फिरोज़पुर के डीआरएम को लश्कर के नाम से भेजी गई चिट्ठी। चिट्ठी में धार्मिक जगहों, रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की धमकी। संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई।