पवन बंसल पर कसेगा सीबीआई का शिकंजा

0

रेलवे में प्रमोशन के लिए घूसखोरी के मामले में पवन बंसल की कुर्सी तो चली गई लेकिन अब उन पर CBI का शिकंजा भी कसता जा रहा है। CBI उनसे पूछताछ की तैयारी में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक CBI ने बंसल से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है।

भांजे विजय सिंगला के खेल में बुरे फंसे मामा पवन बंसल की रेल मंत्रालय की कुर्सी तो चली गई लेकिन उनकी म…

पवन बंसल पर कसेगा सीबीआई का शिकंजा

रेलवे में प्रमोशन के लिए घूसखोरी के मामले में पवन बंसल की कुर्सी तो चली गई लेकिन अब उन पर CBI का शिकंजा भी कसता जा रहा है। CBI उनसे पूछताछ की तैयारी में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक CBI ने बंसल से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है।

भांजे विजय सिंगला के खेल में बुरे फंसे मामा पवन बंसल की रेल मंत्रालय की कुर्सी तो चली गई लेकिन उनकी मुसीबतें अब भी बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक CBI उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है। CBI ने बंसल से पूछताछ के प्रश्नों की एक लंबी फेहरिस्त बनायी है और वह कभी भी बंसल से पूछताछ कर सकती है।

सीबीआई पवन बंसल से पूछ सकती है कि…

-16 अप्रैल को उनकी मुंबई में महेश कुमार से मुलाकात में क्या बात हुई ?

-क्या 21अप्रैल को भांजे सिंगला ने उनके सरकारी निवास पर महेश कुमार से मुलाकात कराई ? क्या इस दौरान प्रमोशन पर बात हुई ?

-क्या 2 मई को किसी सौदेबाजी के तहत महेश कुमार को रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया गया?

-क्या यह सच है कि 3 मई से पहले महेश कुमार से बंसल की कम से कम चार मुलाकातें हुई थीं ?

-क्या सिंगला और महेश कुमार की जान पहचान भी बंसल ने ही कराई थी?

-अगर सिंगला से कारोबारी रिश्ते नहीं हैं, तो उनकी कंपनियों के पते आपके घर के कैसे हैं?

-क्या सिंगला ने घूस की रकम बंसल तक पहुंचाने के लिए ली थी?

दरअसल CBI ने इस पूछताछ के लिए खासी तैयारी की है। उसके पास संबंधित पक्षों के एक हजार से ज्यादा फोन कॉल्स के रिकॉर्ड मौजूद है। यह बातचीत घूसकांड के तीन आरोपियों महेश कुमार, विजय सिंगला और संदीप गोयल के बीच हुई थी। बताया जा रहा है कि बातचीत में कई बार रेल मंत्री पवन बंसल का नाम लिया गया इसीलिए CBI बंसल पर हाथ डालने को तैयार बैठी दिख रही है।