पाकिस्तान ने कराए हैं बोधगया धमाके!

0

क्या महाबोधि धमाकों का कनेक्शन पाकिस्तान से है? ट्विटर से कुछ ऐसे ही सुराग मिलते दिख रहे हैं। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इंडियन मुजाहिदीन नाम के जिस अकाउंट से ब्लास्ट्स की जिम्मेदारी ली गई वह पाकिस्तान से किए गए थे। इसी ट्विटर पर हैंडल पर मुंबई में भी 13 जुलाई तक इसी तरह के हमले की धमकी दी गई थी।

गृह मंत्रालय और एटीएस सूत्रों के मुताबिक अभी तक…

पाकिस्तान ने कराए हैं बोधगया धमाके!

क्या महाबोधि धमाकों का कनेक्शन पाकिस्तान से है? ट्विटर से कुछ ऐसे ही सुराग मिलते दिख रहे हैं। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इंडियन मुजाहिदीन नाम के जिस अकाउंट से ब्लास्ट्स की जिम्मेदारी ली गई वह पाकिस्तान से किए गए थे। इसी ट्विटर पर हैंडल पर मुंबई में भी 13 जुलाई तक इसी तरह के हमले की धमकी दी गई थी।

गृह मंत्रालय और एटीएस सूत्रों के मुताबिक अभी तक ट्विटर से इस बारे में तफ्सील से रिपोर्ट नहीं मिल पाई है लिहाज़ा यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान के कौन से शहर से यह संदेश इंटरनेट पर पोस्ट किए गए। जानकारों के मुताबिक यह प्रॉक्सी आईपी एड्रैस का मामला भी हो सकता है। एक आशंका यह भी है कि यह जांच को भटकाने की साज़िश भी हो सकती है। इसी ट्विटर अकाउंट पर डी-कंपनी के समर्थन का भी दावा किया गया है।

‘9 धमाके हमने किए’ ‘अब निशाने पर होगी मुंबई’… जी हां, ट्विटर पर टेरर के इस पैगाम ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। गया में धमाकों के 12 घंटे बाद ही ट्विटर पर ये संदेश पाया गया। इंडियन मुजाहिदिन के नाम से बने ट्विटर अकाउंट में जारी इस संदेश में बस एक लाइन में ये कहा गया है कि 9 धमाके हमने किए।

लेकिन इंडियन मुजाहिदीन के नाम से संदेश पोस्ट करने वाले इस गुमनाम शख्स की सीनाज़ोरी यहीं खत्म नहीं होती। गया धमाकों से भी एक दिन पहले इसी अकाउंट पर पोस्ट मैसेज में मुंबई को निशाना बनाने की बात कही गई है।

ट्विटर संदेश में देश की सुरक्षा एजेंसियों को सरेआम चुनौती दी है कि अगर वो मायानगरी को लहुलूहान होने से रोक सकते हैं तो रोक लें। एजेंसी के मुताबिक इंटरनेट पर इस तरह की धमकियां ज़्यादातर फर्ज़ी होती हैं लेकिन फिर भी एनआईए इनकी जांच में कोई कोताही नहीं बरत रही है। इंडियन मुजाहिदीन ने दहशत की पिछली कई साज़िशों की ज़िम्मेदारी इंटरनेट पर ही ली थी।

मुंबई पहले भी इंडियन मुजाहिदीन की साज़िश का शिकार हो चुकी है लिहाज़ा एनआईए को अब फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाना होगा। बोधगया को निशाना बनाने का दावा करने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन ने मुंबई पर हमले की धमकी दी है।