आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि स्पॉट फिक्सिंग के तार पाकिस्तान से जुडे हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले में अब तक श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुंबई पुलिस ज्वाइंट सीपी (क्राइम) मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि उन्होंने 14 मई से ही इस संबंध में गत 14 मई से छापे…
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि स्पॉट फिक्सिंग के तार पाकिस्तान से जुडे हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले में अब तक श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुंबई पुलिस ज्वाइंट सीपी (क्राइम) मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि उन्होंने 14 मई से ही इस संबंध में गत 14 मई से छापेमारी शुरू कर दी थी और 14 मई को ही स्पॉट फिक्सिंग का मास्टर माइंड रमेश व्यास को गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्होंने छापेमारी के दौरान उन्होंने गिरफ्तार किए गए 3 सटोरियों के पास से 92 मोबाइल फोन, 18 सिम कॉर्ड व एक लैपटॉप बरामद किया था। वहीं, स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार श्रीसंत के होटल के कमरे से उनका मोबाइल, लैपटॉप और आईपॉड में जब्त किया गया है।मुंबई पुलिस ने बताया है कि स्पॉट फिक्सिंग मे शनिवार को एक बुकी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए बुकीज फिक्सिंग मास्टर माइंड़ रमेश व्यास के निरंतर संपर्क में थे।
मुंबई पुलिस ने कहा है कि बरामद की गई चीजों के विश्लेषण के बाद कुछ और खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जुड़े होने की आशंका है, जिनमें कुछ बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।